Kanhachatti News- प्रखंड के बी के प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को एवं गुरुजनों के सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बी के प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक सरयू पांडे भी उपस्थित हुए।अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।
वहीं 1984-85 में बी के प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-रहे लोगो के लिए सम्मान सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमे वर्ष 1985 के छात्र छात्राओं के मिलन के बाद माहौल भी अलग था।एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के बीच अपनी सुख दुःख को बांटे।कार्यक्रम में सजा दो घर को गुलासन सा मेरे सरकार आएं हैं संगीत से जयंत मिश्रा ने समा को बांधे रखा।वहीं कार्यक्रम को दर्जनो पूर्व शिक्षकों ने सम्बोधित किया और पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं ने गुरुजनों को साल और डायरी एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की ब्यवस्थापक कादे निवासी घनश्याम साव थे।जिन्होंने प्रयास करके अपने सहपाठियों को एक मंच पर लाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अजित सिन्हा ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम से मित्रता की भावना जागृत होती है।वहीं मुखिया छोटू सिह ने कहा कि वर्तमान समय मे जो अभी की पीढ़ी है वह गुरु शिष्य की नाते को भूलते जा रहे हैं।अपने अपने बच्चों को शिखाने की जरूरत है।कार्यक्रम को अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्रा, सत्यदेव दुबे, धर्मेन्द्र दुबे, वकील राम आदि ने भी सम्बोधित किया।संचालन शिक्षक रामेश साहू ने किया।मौके पर शशिनाथ तिवारी,सुभाष केशरी,मुखिया कैंडीनगर अंचला कुमारी,लाला प्रीतम साहू,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।