- राजपुर बाजार में दर्जनों लोगों के साथ किया चाय पर चुनावी चर्चा
- दर्जनो गांवो का किया दौरा,लोगो से मांगा समर्थन
- हमारा आध्यात्मिक मोर्चा,कृषक मोर्चा आदि का होगा गठन : डॉ. अभिषेक
Kanhachatti News- गुरुवार को रांची के मीनाक्षी नेत्रालय के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने कान्हाचट्टी प्रखंड के दर्जनों गांवो का दौरा किया। दौरा के क्रम मस राजपुर बाजार में चाय के चुस्की के साथ साथ चुनाव पर भी गहनता से चर्चा किये।श्री सिंह चतरा लोक सभा से निर्दलीय अपना भाग्य आजमाएंगे।श्री सिंह ने कहा कि झारखण्ड में जितनी भी पार्टियां हैं वह युवा मोर्चा,एस सी मोर्चा,ओ बी सी मोर्चा बनाती है लेकिन मैं जो पार्टी बनाउंगा वह पूरे आध्यात्मिक होगा।मैं जल्द ही झारखण्ड में एक पार्टी का गठन करूँगा।
जिसमे आध्यात्मिक मोर्चा,कृषक मोर्चा,चिकित्सा मोर्चा आदि का गठन होगा।उन्होंने कहा कि हमारा जीत पक्की होगी।मैं अपने कर्मो पर ज्यादा विश्वास करता हूँ।उन्होंने राजपुर में चाय की चुस्की ली और कहा कि इस बार चतरा लोक सभा की चुनाव दिलचस्प होगा।उन्होंने कहा कि मैं अभी से ही जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मुझे आप मदद करें आपको लगे कि यह उम्मीदवार हमे समय पर मदद करेगा तो वे लोग चुनाव में मुझे वोट करें।उन्होंने कहा कि सेवा परमो धर्म की आधार पर मैं कार्य कर रहा हूँ।मैं हॉस्पिटल में भी चतरा के लोगो का सेवा कर रहा हूँ और करता रहूंगा।उनके साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।