Saturday, September 14, 2024
HomeHindiलोकसभा चुनाव : गांव में जुड़ने लगी चौपाल, चौक - चौराहे पर...

लोकसभा चुनाव : गांव में जुड़ने लगी चौपाल, चौक – चौराहे पर हो रही चुनावी चर्चे

Barhi News- लोकसभा चुनाव आते ही गांवों में चौपाल सजने लगी है। गांव के हर गली मोहल्ले में चुनाव की चर्चा शुरू हो गई है। किस पार्टी को वोट देंगे इस बात को लेकर मंथन चल रहा है। इस बार किसकी चाल मजबूत रहेगी। इसके लिए समीकरण गढ़े जा रहे है। पार्टी प्रत्याशी के बारे में चर्चाएं चल रही है। प्रत्याशियों के पूर्व इतिहास पर भी चर्चा की जा रही है। गांव के चौक चौराहे पर लोग देर रात तक बैठकर चुनाव के अलावा और किसी बात की चर्चा नही कर रहे है। पार्टियों का चुनावी एजेंडा वा घोषणा पत्र क्या होगा, इसको जानने के लिए भी जनता काफी उत्सुक है। उधर चाय की दुकान से लेकर हर एक गली में चुनाव की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। चुनावी पंडित भी सक्रिय हो गए है।

प्रत्याशियों की जीत हार का गणित लगा रहे है वोटों की गुणा भाग करने में जुट गए है। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। गांव से लेकर शहर तक का माहौल चुनावी रंग में रंग चुका है। हर किसी के जुबान पर सिर्फ चुनाव का चर्चा है। चाय के दुकान से लेकर चौक – चौराहे के साथ जहां लोग एक साथ बैठते है वहीं चुनावी समीकरण गढ़े जा रहे है। चुनावी पंडित भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए है, प्रत्याशियों के जीत हार केडी समीकरण गढ़े जा रहे है। किस पार्टी का प्रत्याशी इस बार मजबूत स्थिति में है, कौन प्रत्याशी की स्थिति इस बार कमजोर रहेगी। जाति वर्ग का वोट किसे जायेगा। तमाम बिंदुओं पर चुनावी पंडित माथा पच्ची करते हुए चुनाव का गणित लगा रहे है। हालांकि सभी पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे है। वहीं मौके पर मौजूद उदित कुमार ने नरेंद्र मोदी के कार्यों का सराहना करते हुए कहा की इनके कार्यकाल में हमारा देश काफी तरक्की किया है इसीलिए हम सभी युवाओं की पहली पसंद मोदी ही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular