Saturday, September 14, 2024
HomeHindiपंचमी घावरी के लिए 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है खास, पिता से...

पंचमी घावरी के लिए ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ है खास, पिता से जुड़ा है फिल्म का कनेक्शन

फिल्में देखना सभी को पसंद होता हैं, लेकिन उन फिल्मों के लिए एक्टर्स की कास्टिंग का पूरा जिम्मा फिल्म से जुड़े कास्टिंग निर्देशक के ऊपर होता है। एक कास्टिंग निर्देशक को अभिनेताओं के अंदर से उनके कैरेक्टर में लाने का काम इतना भी आसान नहीं होता है। उन्हीं में से एक ऐसी कास्टिंग निर्देशक हैं, जो किरदारों को परखने की गहरी क्षमता रखती है। पंचमी घावरी उन्हीं कास्टिंग निर्देशकों में से एक हैं, जो किरदारों को जीवंत करने की गहरी समझ रखती हैं। साथ ही नए चेहरों की खोज करके उन कलाकारों को बेहतर बनाने में पंचमी का भी योगदान सराहनीय रहा है। फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध कास्टिंग निर्देशक पंचमी घावरी कई फिल्मों की कास्टिंग कर चुकी हैं, जिनमें शामिल है हाल ही में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव अभिनित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस’। पंचमी ने फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज माही’ को लेकर एक खुलासा किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में पंचमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कास्टिंग सितंबर 2021 में शुरू हो गई थी। साथ ही पंचमी ने फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के निर्देशक शरण शर्मा के बारे में कहा, शरण की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह एक निर्देशक के रूप में जो चाहते हैं उसे लेकर वह काफी स्पष्ट हैं। निर्देशक के रूप में शरण शर्मा जैसे क्लियर विजन वाले निर्देशक के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा है।” आगे पंचमी ने शरण के बारे में कहा, ”वह उन निर्देशकों में से एक हैं, जिन्होंने शूटिंग से पहले हर एक अभिनेता से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उनके साथ काम करने का अनुभव, मेरे सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक रहा है।”

देखिये वीडियो अभी ,
https://www.instagram.com/reel/C66PATRy0nI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3271d803-8fcf-41b0-a2ca-051eded27149

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ पंचमी के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि उनके पिता करसन घावरी पूर्व भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी रह चुके हैं। पंचमी ने कहा, ”मैं शरण शर्मा को लंबे समय से जानती हूं और मेरा उमके साथ काम करने का इरादा हमेशा से स्पष्ट रहा है। जैसे ही शरण ने मुझे ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की स्क्रिप्ट दी, मुझे वह शानदार इसलिए भी लगी क्योंकि यह फिल्म पूरी तरह से क्रिकेट पर आधारित थी। क्रिकेट पर आधारित होने की वजह से यह फिल्म उनके लिए और भी खास हो गई।”

पंचमी धर्मा प्रोडक्शन के साथ लगभग 8 सालों से काम कर रही हैं। अब वह उन्हें अपने घर जैसा लगने लग गया है। पंचमी का फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर कहा, ”हर एक फिल्म अलग होती है और उसी हिसाब से उसके कैरेक्टर भी अलग और चैलेंजिंग होते हैं। हर एक अभिनेता को अभिनय के साथ क्रिकेट खेलना भी आना जरूरी था। फिर चाहे बात जान्हवी कपूर की ही क्यों ना हो। इसके अलावा जब हम किसी पेशेवर खिलाड़ी से अभिनय कराते हैं, तो वह सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है।”

‘मर्डर मुबारक’, ‘क्रू’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘गहराइंया’ जैसे कई बड़ी फिल्मों की कास्टिंग कर चुकी पंचमी कई आने वाले प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं। जिनमें अनन्या पांडे की वेब शो ‘कॉल मी बे’ शामिल है। इसके अलावा सी शंकरन नायर की अक्षय कुमार अभिनित फिल्म, कायोज ईरानी की फिल्म ‘सरजमीं’ के अलावा इब्राहिम अली खान की अगली फिल्म दिनेश विजान की मैडॉक और शिद्दत 2 जैसी फिल्मों की तैयारी मे लगी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular