मुंबई, 29 दिसंबर 2025 – भोजपुरी फिल्म “शिकारी” की सफलता का सिलसिला जारी है। यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ किया गया था। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों का जमावड़ा बना रखा है, और बिहार, झारखंड सहित कई सिनेमा हॉलों में यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म की सफलता पर अभिनेता मुकेश ओझा ने कहा, “मैं अपने प्रशंसकों और समर्थकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी फिल्म को इतना प्यार दिया है। आपको बता दें कि “शिकारी ” हिन्दुस्तान कि पहली स्लेसर थ्रिलर फिल्म है जो भोजपुरी में बनाई गई है जिसमें पहली बार आदमखोर दिखाई देंगे।। फिल्म के बारे में मुकेश ओझा बताते हैं कि मैं अपनी टीम का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में अपना पूरा योगदान दिया है।” मुकेश ओझा ने आगे कहा, “मैं जनता का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और दुलार दिया है।। और फिल्म को सफल बना रहे हैं।
अनीता सीने इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का फिल्म निर्देशक मनोज एस तोमर ने किया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार के तौर पर मुकेश ओझा, संचिता बनर्जी, रौशन शर्मा,जोया खान,पल्लवी गिरी,मणि भट्टाचार्य,सोनालिका प्रसाद, रोहित सिंह (मटरू), गौरी शंकर, एमएम ऋषि, सुधाकर मिश्रा, धीरेंद्र प्रजापति, संजय मौर्या, दान बहादुर यादव, राहुल सिंह तोमर और नील कमल सिंह। जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म के कलाकारों का कहना है कि प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद घंटों शूटिंग करना बेहद चुनौतीपूर्ण रह। यह फिल्म बॉलीवुड स्टाइल में बनाया गया ह। यह हिन्दुस्तान कि पहली स्लेसर थ्रिलर फिल्म है और वो भी भोजपुरी में।। और यह एतिहासिक फिल्म मुकेश ओझा के नाम।
प्रकृति और पर्यावरण पर आधारित फिल्म में लीड रोल निभा रहे मुकेश ओझा ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। जिसमें 10 लोगों का एक ग्रुप जंगल जाता है. उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार कोरोना महामारी फैला, उसी का अलग रूप देखा जाए तो इंसान पर्यावरण का इस प्रकार दोहन कर रहा है, कि उसके कई साइड इफेक्ट हो रहे है।
पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल हुआ है भोजपुरी सिनेमा में अभिनेता मुकेश ओझा ने बताया कि यह उनकी डेब्यू फिल्म ह। इसकी अधिकांश शूटिंग कोलकाता ,मुंबई और झारखंड के जंगलों में हुई है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जैसे अमिताभ बच्चन की ‘पा’ साउथ में कमल हासन की ‘विश्वरूपम’ में प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल देखने को मिला था।
डेढ़ करोड़ की लागत से बनी है भोजपुरी फिल्म “शिकारी” की अभिनेत्री संचिता बनर्जी ने बताया कि फिल्म पर्यावरण के पलटवार की कहानी है ,कहीं तूफान तो कहीं महामारी के हालात है, फिल्म में कहानी कुछ ऐसी है कि केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री इलाके के नदी नालों को दूषित कर रहे हैं,जिससे आसपास के गांव जानलेवा केमिकल के शिकार हो गए है, केमिकल की वजह से आदमी इंसानियत भूल चुके हैं और चेहरा खूंखार हो गया है और वह आदमखोर हो गए है, इस फिल्म में उनकी मुठभेड़ ऐसे ही आदमखोर गिरोह से होती है , इस फिल्म की लागत करीब डेढ़ करोड़ है।
अभिनेत्री ज़ोया खान ने बताया की “14 घंटे की शूटिंग बिना खाए पिए करनी पड़ती थी,फिल्म की एक्ट्रेस ज़ोया खान ने बताया कि प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद घंटों शूटिंग करना पड़ा है, प्रोस्थेटिक मेकअप चढ़ाने में 2 से 3 घंटे लगते थे और उतारने में भी इतने ही घंटे लगते हैं, मुंह पर इतना मेकअप हो जाता था कि 12 से 14 घंटे की शूटिंग बिना खाए पिए करनी पड़ती थी,कभी बहुत अधिक भूख लग जाती थी तो लिक्विड डाइट स्ट्रॉ के माध्यम से लेना पड़ता था, प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद शूटिंग करना बेहद चुनौतीपूर्ण है।
एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ने बताया की “यह फिल्म लीक से हटकर बनी है, इस प्रकार के कहानी पर भोजपुरी फिल्में बने तो भोजपुरी फिल्मों का ग्राफ भी आगे बढ़ेगा और आने वाले दिनों में साउथ के इंडस्ट्री के जैसा भोजपुरी इंडस्ट्री भी बन जाएग। इस फिल्म में थोड़ा बहुत हॉलीवुड फिल्म का सेंस भी देखने को मिलेगा, उन्होंने बताया कि भोजपुरी में इन दिनों कंटेंट काफी बढ़ गए हैं और नए कलाकारों को भरपूर मौका मिल रहा है।
फिल्म:शिकारी,प्रस्तुतकर्ता:अनिल काबरा,चैनल क्रिएटिव निर्माता: गोपाल सिंह,कहानी, निर्माता और निर्देशक: मनोज एस. तोमर,संपादक: लोकेश मलिक और कृष्ण मुरारी यादव,पटकथा और संवाद: पिनाकी घोष और सूरज कुमार,डीओपी: राजेश सिंह,कार्रवाई: सुरेंद्र शर्मा, कॉस्ट्यूम डिजाइनर: अनीता तोम।,कार्यकारी निर्माता: नीरद मित्तल,संगीत निर्देशक: रोहित सिंह (एमआर.हिट म्यूजिक) गीत: देर से. श्याम देहाती, पवन मिश्रा, मनोज एस. तोमर, लाला सुजीत लाल,लाइन प्रोड्यूसर: राहुल सिंह,उत्पादन नियंत्रक: विष्णु बंसल है।शिकारी भोजपुरी मूवी समरशी फिल्म्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के द्वारा पूरे भारत में रिलीज़ किया गया है।

