Friday, March 14, 2025
HomeHindiबालू माफियाओं के खिलाफ कसी जायेगी शिकंजा : एसडीओ

बालू माफियाओं के खिलाफ कसी जायेगी शिकंजा : एसडीओ

बरही (हजारीबाग): बरही में बालू तस्करी का खेल जोरों से चल रहा है। बालू माफिया खुलेआम अवैध बालू ढुलाई पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे और आंख के सामने कर रही है। जैसे ही नदी से बालू उठाव ट्रैक्टरों से सड़कों पर आता है, पुलिस की नजर तेज हो जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू लोड ट्रैक्टर आगे आगे और बालू माफिया व पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी पीछे रेस लगाती नजर आती है। सड़कों पर ट्रैक्टरों की आवाज की गड़गड़ाहट लोगों को कान फाड़ती है, लेकिन फिर भी पुलिस कहती है कि बालू ढुलाई बंद है। पुलिस पेट्रोलिंग को यह सब पता है कहां से बालू लोड ट्रेक्टर गुजरती है।

ट्रेक्टर चालक को यह मालूम कि जब सेटिंग है तो डरना किस बात की। रास्ते में पुलिस वाहन को देखते ही बालू माफिया उनके पास धीरे से आते हैं और चुपके से पुलिस को इनाम दे जाते हैं। इन गोरख धंधों में सफेदपोशियों की मिलीभगत से खाखी वाले की बल्ले बल्ले हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार प्रति ट्रेक्टर फिक्स रेट है, जो पेट्रोलिंग पुलिस की जेब में जाती है। यू कहें तो बालू की अवैध ढुलाई, पुलिस तो माफियाओं को जो खुली छूट दे रखी है। जब पुलिस ही इस खेल में शामिल हो तो चोर सिपाही का खेल कौन बिगाड़ सकता।

बताते चलें कि तस्कर दिनदहाड़े रात के अंधेरे में या अहले सुबह बरही के बराकर नदी के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव अनवरत कर रहे हैं और उसे लखना दुलमहा, नईटांड़ के रास्ते से जीटी रोड होते हुए एवं खुर्दजवाड़, करगईयो के रास्ते से बालू लोड ट्रैक्टर गुंजरा मोड़ से होकर गुजर रहे हैं, जिसे बरही पंचमाधव करियातपुर, धनवार, कोरियाडीह, दूधपनिया, रालो, लठिया सहित कई आपूर्ति स्थान तक भेजा जाता है। बताते चले कि अवैध बालू की खनन का खेल से वाटर लेवल नीचे हो गया और जल संकट मंडरा रहा है। इसको लेकर किसानो में काफी आक्रोश है। इसके साथ ही ग्रामीण सड़क पर सरपट दौड़ते ट्रैक्टरों से दुर्घटना का भय लोगों को सता रहा है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर बरही एसडीओ ने कहा कि बालू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular