- 31 अगस्त शनिवार को मुनका बगीचा के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर के भजन गायक देंगे अपनी प्रस्तुति।
- रोहित शर्मा, शुभम-रूपम एवं कृष्ण अग्रवाल देंगे अपनी प्रस्तुति।
हजारीबाग। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अगस्त दिन शनिवार को मुनका बगीचा के प्रांगण में तृतीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिससे पूर्व निर्जला एकादशी की संध्या पर श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों के द्वारा बाबा श्याम की जयकारों के साथ पोस्टर का विमोचन किया गया। भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध भजन गायक शुभम,रूपम के साथ रोहित शर्मा एवं कृष्ण अग्रवाल अपने अनेकों भजनों से श्याम प्रेमियों को झुमाएगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान बाबा श्याम की भव्य ज्योत लिया जायेगा, वही बाबा श्याम का दरबार अद्भुत एवं अलौकिक श्रृंगार से सुसज्जीत होगा, छप्पन भोग, सवामणि भोग का लगाया जाएगा। यह भव्य आयोजन श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ कैंट के विशेष सहयोग से किया जा रहा है वही श्री श्याम परिवार तुलसीधाम कोलकाता के विशेष आशीर्वाद से संपन्न होगा.
नौ युवाओं के द्वारा किया जाता है यह कार्यक्रम।
श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों की संख्या महज नौ है इसके अलावा श्याम भक्तों के द्वारा सेवा दी जाती है, यह युवक कोलकाता से उच्च शिक्षा प्राप्त कर हजारीबाग में अपनी निजी कार्यों के साथ बाबा श्याम की सेवा दे रहे हैं। पिछले दो वर्षों से लगातार इन युवकों के द्वारा ऐतिहासिक और अद्भुत कार्यक्रम आयोजित कर हजारीबाग में एक अलग पहचान स्थापित की गई।
निर्जला एकादशी के अवसर पर ठंडी शरबत का किया गया वितरण।
निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर महावीर स्थान चौक के समक्ष श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा राहगीर, रिक्शा चालक, मजदूर तथा आम जनता के बीच ठंडी शरबत का वितरण किया गया. यह कार्य श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है वहीं देर शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई श्याम भक्त उपस्थित होकर बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए.
मौके पर आयोजक मंडली के सदस्यों ने कहा कि 31 अगस्त को मुनका बगीचा के प्रांगण तृतीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर पोस्टर विमोचन किया हुआ है बाबा श्याम का विशेष आशीर्वाद से बीते दो वर्ष का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ है बाबा इस बार भी कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से संपन्न करें। भव्य कार्यक्रम में समस्त हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित है।