Tuesday, September 10, 2024
HomeHindiपावर स्टार पवन सिंह की फिल्म "सूर्यवंशम" का धांसू ट्रेलर हुआ आउट,...

पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म “सूर्यवंशम” का धांसू ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म जल्द होगी रिलीज

यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म “सूर्यवंशम” का भव्य ट्रेलर आज आउट कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर सुर म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल ने दी. उन्होंने बताया कि फिल्म पवन सिंह के ख्याति के हिसाब से एक्शन पैक्ड है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि पवन सिंह और मशहूर निर्देशक रजनीश मिश्रा इस फिल्म के जरिये धमाल मचाने आ रहे हैं.

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=pykAVb8BSWA

पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म “सूर्यवंशम” के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 16 सेकेण्ड का है. ट्रेलर की शुरुआत पवन सिंह के धांसू एक्शन से होती है, जिसमें उनका तेज देखते बनता है. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह नज़र आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी अपीलिंग है. इस फिल्म में पवन सिंह गाँव के किसान की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो ट्रेक्टर भी खुद चलाते हैं और जुल्म करने वाले विलेन को मस्त तोड़ते भी नज़र आ रहे हैं.

ट्रेलर में पवन सिंह का दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी और शानदार डायलॉग्स देखने को मिलते हैं. फिल्म में आस्था सिंह और पवन सिंह के रोमांस के बीच आत्मीय पहलु भी देखने को मिलने वाला है. कुल मिलकर देखा जाए तो एक ब्रेक के बाद पावर स्टार पवन सिंह का पावर अब बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिलने वाला है. जिसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में मिल रही है. ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल सीन ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुकता पैदा कर रही है.

आपको बता दें कि फिल्म “सूर्यवंशम” के निर्माता निशांत उज्जवल और लेखक एवं निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सह निर्माता डॉ. संदीप उज्जवल, और सुशांत उज्जवल है. डीओपी देवेन्द्र तिवारी और एडिटर कोमल वर्मा हैं. संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर और गीत प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी हैं. फाइट दिलीप यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता और रवि पंडित हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. कला नजीर शेख है. कार्यकारी निर्माता हसन शेख, रमेश चौरसिया हैं. मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular