मुंबई 4 सितंबर 2025 । भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने वाले गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा इन दिनों चर्चा में हैं। उनके गाने “रंगदारो के भतार” ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसे लगभग सवेरा म्यूजिक वर्ल्ड पर 16 मिलियन लोगों ने देखा और सुना है। इस गाने में राकेश मिश्रा की अदाकारी और मनीषा यादव के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। गाने को राकेश मिश्रा ने खुद लिखा है और संगीत छोटू रावत ने दिया है।राकेश मिश्रा का करियर ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है, और उनके गाने अक्सर वायरल होते रहते हैं। इससे पहले उनका गाना “महबूबा” भी खूब चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने अनुपमा यादव के साथ अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। इसके अलावा, उनका गाना “लड्डू बटले रही” भी लोगों को काफी पसंद आया था, जो प्यार और धोखे की कहानी पर आधारित था। बिहार और उत्तर के बड़े बड़े बाहुबली हो या नवयुवक सभी को इंस्टाग्राम रील पर सिर्फ एक ही गाना ”रंगदारो के भतार” का रील लाखो लोगो बनाया है जिस गाने के गायक राकेश मिश्रा है।
बिहार और यू पी में नवरात्रि में सबसे ज्यादा गाने भोजपुरी में बजते है और बात धर्म की हो तो कुछ जयदा ही गंभीर होना पड़ता है क्यूकी गाने में कोई त्रुटि हुई तो दर्शक उस गाने के साथ साथ उस गायक को भी खूब ट्रोल करते है सही सब्द और सही म्यूजिक का चयक भी बहुत जरुरी होगा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में नवरात्रि के मौके पर एक से बढ़कर एक देवी गीत रिलीज किए जाते हैं पर इस साल नवरात्र में भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा की लगभग तीन या चार गाने मार्केस्ट में रिलीज़ हो सकते है जिस की तैयारी रात दिन चल रही है जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। वैसे भी गायक राकेश मिश्रा की पहचान ही देवी गीत से हुई है. इसलिए वो हर साल नवरात्रि के मौके पर एक से बढ़कर एक गीत रिलीज करते है वो जो सभी भक्तों को काफी पसंद आता है। राकेश मिश्रा के सभी दर्शकों को इंतजार रहता है कि पर्व त्यौहार के मौके पर नया गाना रिलीज होगा इसलिए दर्शकों के लिए हर त्यौहार के मौके पर नए गाना रिलीज किया जाता है। अब देखना यह है कि राकेश मिश्रा के आने वाले देवी गीत दर्शकों को कितना पसंद आते हैं और क्या वे फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने में सफल होते हैं।