भोजपुरी सिनेमा की सुपर अभिनेत्री काजल राघवानी और अभिनेता गौरव झा की नई फिल्म “सास का मुंह काला बहू का बोलबाला” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म “सास का मुंह काला बहू का बोलबाला” का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसके निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक अजय कुमार झा हैं. इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
ट्रेलर :
“सास का मुंह काला बहू का बोलबाला” एक जबरदस्त पारिवारिक फिल्म है, जिसमें काजल राघवानी और गौरव झा की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. ट्रेलर में दिखाए गए सीन और संवाद दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. 4 मिनट 17 सेकेण्ड के इस ट्रेलर में दर्शकों को बेजोड़ मनोरंजन की एक झलक मिलने वाली है. फिल्म की कहानी एक सास और बहू के बीच के मजेदार रिश्ते पर आधारित है. इसको लेकर काजल ने कहा कि यह अपने आप में एक अलग तरह की फिल्म है. महिला प्रधान होते हुए भी इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों को देखना चाहिए. इसमें मैं केन्द्रीय किरदार में हूँ, जो उम्मीद करती हूँ सबों को पसंद आएगी.
वहीं, फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और एक नई सोच देने के उद्देश्य से बनाई गई है. ट्रेलर में काजल राघवानी और गौरव झा की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो दर्शकों को फिल्म के प्रति आकर्षित कर रही है. “सास का मुंह काला बहू का बोलबाला” का ट्रेलर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है और इसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. दर्शकों ने ट्रेलर को खूब सराहा है और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और उम्मीद है कि यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.
आपको बता दें कि फिल्म “सास का मुंह काला बहू का बोलबाला” में गौरव झा, काजल राघवानी, प्रियंवदा पांडेय, प्रकाश जैश, गोपाल चौहान, ललित उपाध्याय, रिंकू भारती, श्वेता वर्मा, रोहित सिंह मटरू, के.के गोस्वामी, प्रेम दुबे, विद्या सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार अरबिंद तिवारी हैं. छायांकन मनोज कुमार सिंह ने किया है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. संकलन धरम सोनी, नृत्य कानू मुखर्जी, कला रणधीर एन दास, वेशभूषा विद्या-विष्णु, पार्श्व संगीत व मिक्सिंग प्रियांशु राज, कार्यकारी निर्माता कमल यादव, राजू रेड्डी हैं.