कान्हाचट्टी :-जब कोई आवास बनाने के लिए बालू ले जाता है तो उस पर कार्रवाई हो जाता है उस पर तुरन्त खनन विभान से मुकदमा हो जाता है।लेकिन कान्हाचट्टी के बड़की नदी के समीप दर्जनो ट्रेक्टर बालू डंप किया गया है लेकिन इस पर ना ही स्थानीय प्रशासन कार्रवाई कर रही है और ना ही जिला खनन पदाधिकारी, निससे स्थाई लोगो का कहना है कि कोई निजी कार्य के लिए बालू गिराता है तो उस पर मुकदमा होता है और उपरोक्त स्थान पर बालू लगभग साठ ट्रेक्टर सड़क निर्माण करा रहे संवेदक गिराया है जिसका ना कोई चालान और ना कोई रसीद तो आखिर उस पर खनन विभाग क्यों मौन है।
ग्रामीणों ने कहा कि कई प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक हैं जो बालू के अभाव में अपना आवास नहीं बना पाए रहे हैं और उसको बालू नसीब नहीं हो रहा है।और एक जगह अवैध रूप से डंप बालू गिरा कर रखा गया है जिस पर करवाई नहीं।कान्हाचट्टी के कई ग्रामीणों जिला खनन पदाधिकारी से अवैध रखे बालू पर कार्रवाई की मांग की है।