Wednesday, December 17, 2025
HomeHindiफिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए संजय भूषण पटियाला को मिला...

फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए संजय भूषण पटियाला को मिला फीचर फिल्म्स आइकॉनिक अवार्ड 2025

मुंबई, 17 दिसंबर 2025: Sanjay Bhushan Patiala को मुंबई में आयोजित फीचर फिल्म्स आइकॉनिक अवार्ड (FFIA) 2025 से सम्मानित किया गया। फिल्म पीआरओ के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके Sanjay Bhushan Patiala ने कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा के दम पर फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। इस भव्य समारोह में फिल्मी दुनिया के कई जाने-माने सितारे मौजूद रहे।

Sanjay Bhushan Patiala का जन्म 16 अगस्त 1990 को प्रयागराज के एक छोटे से गांव ढेरहन में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा और अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई का रुख किया। निरंतर संघर्ष और पेशेवर दक्षता के बल पर Sanjay Bhushan Patiala आज एक प्रतिष्ठित फिल्म पीआरओ और फिल्म निर्माता के रूप में पहचाने जाते हैं।

Sanjay Bhushan Patiala को मिले प्रमुख पुरस्कार

  • बेस्ट पीआरओ अवार्ड (2019): भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स

  • दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड (2023): मुंबई

  • इंटरनेशनल कंटेंट क्रिएटर अवार्ड – ICCA (2024): मुंबई

  • फीचर फिल्म्स आइकॉनिक अवार्ड – FFIA (2025): 15 दिसंबर 2025, मुंबई (शाहिद एंटरटेनमेंट के बैनर तले; आयोजक शहीद कुरैशी, सम्मान फिल्म निर्माता कमल मुकुट द्वारा)

Sanjay Bhushan Patiala न केवल एक सफल फिल्म पीआरओ हैं, बल्कि एक फिल्म निर्माता भी हैं। वे हंगामा मीडिया के प्रमुख हैं और विभिन्न प्रतिष्ठित प्रकाशनों में फिल्म उद्योग पर लेखन भी करते हैं।

अवार्ड मिलने पर Sanjay Bhushan Patiala ने कहा,
“मैं इस सम्मान के लिए अत्यंत आभारी हूं। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं अपने सभी समर्थकों और सहयोगियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की। आगे भी मैं पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और फिल्म उद्योग में अपनी पहचान को और मजबूत करूंगा।”

फीचर फिल्म्स आइकॉनिक अवार्ड (FFIA) 2025 का आयोजन शाहिद एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया था। इस अवसर पर फिल्म जगत के कई दिग्गज निर्माता, निर्देशक और कलाकार उपस्थित रहे, जिनमें कमल मुकुट, हिमानी शिवपुरी, शहीद कुरैशी, अनिल जैन, धीरज ठाकुर, दिलीप गुलाटी, कोमल गुलाटी, एम. एम. फारुखी उर्फ लिलीपुट, नासिर खान, मनमोहन तिवारी, शशि शर्मा, राजेश पुरी, राजकुमार कनोजिया, शान मिश्रा सहित कई प्रमुख नाम शामिल थे।

यह सम्मान Sanjay Bhushan Patiala के शानदार करियर और फिल्म उद्योग में उनके योगदान का सशक्त प्रमाण है।

RELATED ARTICLES

Most Popular