मुंबई – दुनिया मे किसी की शादी बड़े ही शुभ मुहूर्त देखकर बड़े ही विधि विधान के साथ इंसान सम्पन्न कराता है ताकि आगे आने वाले भविष्य में युगल जोड़ी हर प्रकार की सांसारिक सुख सुविधाओं का लाभ और आनंद उठा सके । लेकिन इसके साथ यह भी कहा गया है कि उल्टा पैदा होने वाला इंसान और शादी में उल्टा फेरा लेने वाला इंसान दोनों ही एक समान खतरनाक और हुनरबाज होते हैं । इनके कदम जहाँ पड़ जाए वहाँ कुछ अच्छा होता है तो कुछ को ये लोग अपने हुनर से बेहद अच्छा बना लेते हैं। तो क्या हम मानकर चलें कि आगे भी कुछ ऐसा ही होने वाला है , क्योंकि यहां पर भी दीप मिश्रा द्वारा शादी में उल्टा फेरा लेने की बात ही सामने आ रही है । दरअसल फ़िल्म शादी में उल्टा फेरा की शूटिंग इन दिनों मुम्बई थाणे के मीरा भयंदर के उत्तान भयंदर में जोर शोर से चल रही है । अभिनेता दीप मिश्रा अभिनीत इस फ़िल्म में कॉमेडी , रोमांस और इमोशन का ट्रायो कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा ।
दीप मिश्रा ने इस फ़िल्म के लिए बहुत पहले से तैयारियां शुरू कर दिया था और अब जाकर फ्लोर पर उस तैयारी का रिजल्ट देखने को मिल रहा है । इस फ़िल्म में दीप मिश्रा के साथ शादी में उल्टा फेरा लेने के लिए अभिनेत्री मनीषा यादव मुख्य भूमिका में हैं । दीप मिश्रा कहते हैं कि उनकी यह फ़िल्म मनोरन्जन से भरपूर होगी जिसे दर्शक हाथों हाथ लेंगे और फ़िल्म हर उम्र के दर्शक वर्ग के लिए एक पैकेज की तरह पसन्द आएगी । उनके साथ मनीषा यादव की जोड़ी इस फ़िल्म में एक बेहतरीन कहानी को एकसूत्र में पिरोकर दर्शकों के सामने लाने के लिए इनदिनों जीतोड़ मेहनत कर रही है ।
फ़िल्म शादी में उल्टा फेरा अपने टाइटल के मुताबिक ही कुछ शुभ अशुभ के चक्कर लेकर दर्शकों को एक नए फ्लेवर से रूबरू कराने के लिए तैयार हो रही है जिसके मध्य में हमारी पुरातन काल से चली आ रही मांगलिक शादी को एक माध्यम के रूप में दर्शाया गया है ।
दीप फ़िल्म एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले बन रही फिल्म शादी में उल्टा फेरा के निर्माता हैं कुलदीप कुमार मिश्रा ।
इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक हैं लाल जी यादव । फ़िल्म के गीतों के बोल लिखे हैं छोटू यादव ने जिन्हें संगीत से सजाया है छोटे बाबा ने। फ़िल्म के डीओपी हैं डी के शर्मा, नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी ने , संकलन है सन्तोष हरावड़े का , वहीं एक्शन मास्टर हैं प्रदीप खड़का । फ़िल्म शादी में उल्टा फेरा के मुख्य कलाकार हैं दीप मिश्रा, मनीषा यादव, संजय पाण्डेय, अनूप अरोड़ा सहित अन्य कलाकार ।