Tati Jhariya- थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने होली का त्योहार आते ही थाना क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। जहां कहीं भी अवैध शराब की कारोबार का खबर मिला की थाना प्रभारी स्वंय जाकर शराबबंदी का मुहिम तेज कर दिए। वहीं टाटीझरिया थाना के टाटीझरिया के कई घरों में जाकर छापामारी किया।
जहां अवैध शराब बनाने का भीगा हुआ जावा का शराब को नष्ट करते हुए सभी को शराबबंदी करने का हिदायत दिया और शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी कहा। अगर शराब का सेवन करते हुए कोई पकड़े जाएंगे तो उन्हें भी दंडित किया जाएगा। साथ ही प्रभारी ने कहा आगे भी होली को लेकर शराब बंदी जारी रहेगा। क्षेत्र में होली का त्योहार शराब के बिना मनाया जायेगा।