Tati Jhariya News- भारतीय जनता पार्टी टाटीझरिया मंडल कमिटी के सौजन्य से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झरपो के नोडल केंद्र पर आयोजित था। जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक -दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। कार्यक्रम वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कौलेश्वर मिश्र के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर होली के गीत – भजन से माहौल होलियाना हो गया।
कार्यकर्ता,बच्चे -बूढ़े और जवान सभी जमकर थिरके। मौके पर लोगो ने लजीज व्यंजन का भी स्वाद लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता मिथिलेश पाठक,प्रखंड महामंत्री सह प्रमुख संतोष मंडल, उप प्रमुख रवि वर्णवाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि होली अधर्म पर धर्म की जीत ,बुराई पर अच्छाई के जीत का पर है। इस पर पर सभी ईर्ष्या -द्वेष भूलकर एक दूसरे से प्रेम व स्नेह से गलें लगें और प्रेम पूर्वक जिंदगी बताएं। इस अवसर पर उपेंद्र पांडेय,महेश अग्रवाल,कैलाशपति सिंह,राजू यादव,विजय पांडेय,शैलेश सिंह,किशुन ठाकुर,ज्योतिष पंडा,रामलखन पांडेय,विजय रवि,दिनेश्वर रविदास समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।