Tuesday, January 21, 2025
HomeHindiTati Jhariya News- झरपो में होली पर्व मनाने और साफ सफाई की...

Tati Jhariya News- झरपो में होली पर्व मनाने और साफ सफाई की हुई बैठक

Tati Jhariya News- प्रखंड के झरपो गंवात (ग्राम देवी) के समीप होलिका दहन स्थल पर शुक्रवार को ग्रामीणों और जन प्रतिनिधि, प्रतिनिधि और गणमान्य लोगो की उपस्थिति में बैठक की गई बैठक में निर्णय लिया गया की होलिका दहन स्थल पर कचड़े को साफ सफाई होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय होलिका दहन के दिन 24 मार्च को रात में लाइट लगाने का निर्णय लिया गया महत्वपूर्ण ।

झरपो पंचायत मुखिया शिबू प्रसाद सोनी ने कहा की पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपस में मिलकर प्रेम सोहदार्य के साथ होली मनाने का ग्रामीणों से अपील किया। इस बैठक में समाजसेवी छोटन कुमार,दयाल प्रसाद ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि होली हिंदुओ का प्रमुख त्यौहार है और सही मायने में पूछा जाय तो होली पर्व के साथ ही हम सनातनी हिंदू धर्म के परिवारों के लिए नया शाल संवत आरंभ होती है।।सभी एक दूसरे के साथ आपसी भाई चारे सौह्द्रपूर्ण तरीके के साथ रंग अबीर गुलाल लगाकर नए वर्ष की स्वागत करे इस मौके पर सुरेश मिश्रा,प्रकाश प्रसाद,राजकुमार टेंट वाला,धानेश्वर रजक,किशुन महतो,जगदीश राम,घनश्याम शर्मा,संदीप पांडेय समेत अन्य कई लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular