Tati Jhariya- आस्था की आग में नंगे पांव चलकर गोधिया में भक्तों ने राह बाबा के प्रति अपनी भक्ति दिखाई। मंगलवार को यह दृश्य देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। गोधिया निवासी पुजारी विजय पासवान, कमली देवी ने विधि पूर्वक पूजन किया। अपने कुल देवता को खुश करने के लिए धार्मिक गीतों पर भगत झूमते रहे। बांस पर चढ़कर उन्होंने छलांग लगाई एवं नंगे पांव आग पर चले।
विभिन्न इलाकों से आये पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने भी साथ में आग में नंगे पांव चलकर अपनी आस्था दिखाई। श्रद्धालुओं का कहना है कि पूजा के दौरान मांगी गई मनोकामना पूरी होती है। मौके पर महादेव पासवान, रामचंद्र पासवान, मुनेश्वर पासवान, रामविलास पासवान, सुरेंद्र पासवान, नारायण पासवान, राजकुमार पासवान, घनश्याम पासवान, नारायण पासवान, गुलाब पासवान, अभिषेक पासवान, तीर्थ पासवान भगत, महरु पासवान व अन्य शामिल रहे।