टाटीझरिया : टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार 24 घंटे से हो रही मूसलाधार वारिस के कारण नदी में उफान आ गया है और तालाब सभी लबालब हो गया है बरसाती फसल सब्जी को नुकसान पहुंचा है बरसात मौसम में हुए रिकोर्ड तोड बारिश से लोगों को आफत हो गयी कई घरों में पानी घुस गया है कई घर गिरनेबके कगार पर है प्रखंड क्षैत्र के बौधा डैम,खम्भवा डैम लबालब एवम प्रखंड के तालाब भर गया है कुछ नदियां में पुल से उपर पानी का बहाव हो रहा है.
पानी सड़क में जल की निकासी जगह नही होने के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गया है इसके अलावा क्षेत्र के सेवाने नदी,होलंग नदी,कुबरी नदी में जलस्तर बढ गया है। वही सभी गांव के तालाब से लेकर कुआं तक जलस्तर बढ गया है। रिकोर्ड तोब बारिश से लोगों का जीना बेहाल हो गया है वही क्षेत्र में वर्षा के कारण 24 घंटे से विधुत आपुर्ति भी बंद है जिससे लोगों को परेशानी बढ गया है। लोगों को घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। 24 घंटा से लगातार बारिश हो रहा है जिसके कारण सडकों पर चलना भी मुश्किल हो गया है.