Monday, December 23, 2024
HomeHindi'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा के नए कार्यालय...

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा के नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ अंधेरी मुम्बई में!

हिंदी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल से सुर्खियों में आये फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अब मुम्बई में अपना नया दफ्तर खोल लिया है । सनोज मिश्रा फिल्म्स नाम दे खुले इसी दफ्तर से वे अपनी भविष्य की फिल्मों के निर्माण का काम देखेंगे । पिछले कई महीनों से सनोज मिश्रा अपनी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ टकराव की मुद्रा में आ चुके थे ।

सनोज मिश्रा का कहना था कि सेंसर बोर्ड ने उनके साथ दोहरा रवैया अपनाया है , जबकि उन्होंने भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नियमों के अनुसार ही अपने फ़िल्म का निर्माण किया है । सनोज मिश्रा अक्सर लीक से हटकर मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने अपने कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब यहीं से वे आगे आने वाले समय मे अपनी फिल्मी यात्रा को जारी रखेंगे और अभी हाल फिलहाल कुछ प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं जिनके प्री प्रोडक्शन का काम वे यहां से करना शुरू कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular