Tuesday, September 10, 2024
HomeHindiबीआरसी में शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय बैच की शुरुआत, 'बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण'...

बीआरसी में शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय बैच की शुरुआत, ‘बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण’ पर जोर

बरही प्रखंड संसाधन केंद्र में झारखण्ड राज्य शिक्षा परियोजना और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान से ‘बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम’ के अंतर्गत 2 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रूम टू रीड ट्रस्ट के प्रखंड समन्वयक अशोक सकलानी ने बताया कि चार चरणों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में 112 विद्यालयों के हिंदी भाषा शिक्षण करवाने वाले शिक्षक गण शामिल हो रहे हैं l

दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता के सभी घटकों, मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धारा प्रवाह पठन, समझ, लेखन और स्वतंत्र पठन समय पर विस्तार से समझ बनाने का कार्य किया जाना नियोजित है । प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने, घटकों को स्कैफोल्डिंग द्वारा विस्तार से प्रस्तुत किया गया, ताकि वे निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। साथ ही एफएलएन किट और सभी सहायक सामग्री, शिक्षक संदर्शिका, नई किरण, प्राईमर कार्ड, पुस्तकालय की पुस्तकों का उपयोग करने, रूटीन के अनुसार पुस्तकालय कालांश में पठन गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में रूम टू रीड की जिला टीम से कार्तिक मुखर्जी,मीना प्रजापत और रंजीत भी प्रशिक्षण में शामिल हुए।दक्ष प्रशिक्षकों की भूमिका में किशोरी महतो,तुलसी कुमार दास,मुनीलाल एवं मथुरा प्रसाद अपनी भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular