यूँ तो आजकल भोजपुरी फिल्मों के टाइटल से आप समझ ही नहीं पाएंगे कि फ़िल्म का विषय वस्तु क्या है क्योंकि आजकल अधिकतर फिल्मों के टाइटल ऐसे होते हैं जिनमे आपको पता ही नहीं चलता है कि इन फिल्मों में आपको किस बारे में क्या देखने को मिलेगा । लेकिन ज़ी बाइस्कोप की इस फ़िल्म के साथ ऐसा नहीं है । जैसा कि आपको दिख ही रहा है कि इस फ़िल्म का टाइटल ही है बड़की माई । इस फ़िल्म के टाइटल से ही यह परिलक्षित हो रहा है कि फ़िल्म बड़की माई के ऊपर ही केंद्रित होगी । अब इसमें देखने वाली बात यह है की इस बड़की माई की भूमिका इस फ़िल्म में क्या है ? क्या बड़की माई की भूमिका सकारात्मक है या फिर नकारात्मक छवि वाली है । परिवारिक पृष्ठभूमि को मद्देनजर रखकर बन रही फिल्मों की आजकल भोजपुरी फ़िल्म जगत में काफी डिमांड है और उन्हीं कड़ी में एक फ़िल्म यह भी है बड़की माई । भोजपुरी फिल्मों के युवा सुवर्ण अभिनेता विमल पाण्डेय अभिनीत इस फ़िल्म की शूटिंग आजकल उत्तरप्रदेश के बस्ती में शुरू हो गई है । फ़िल्म में विमल पाण्डेय सेंट्रल कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं जिनके इर्दगिर्द ही पूरी फिल्म की कहानी कही गई है । इस फ़िल्म में विमल पाण्डेय के कैरेक्टर के ही दृष्टिकोण से बड़की माई की कहानी को कहा गया है । विमल पाण्डेय आजकल लगातार फिल्में कर रहे हैं और उनके ऊपर निर्माता/निर्देशकों के अलावा भोजपुरी टीवी चैनलों की नज़रें भी आजकल इनायत हैं । फ़िल्म में माया यादव बड़की माई की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं । माया यादव अक्सर भोजपुरी फिल्मों में अपनी सशक्त भूमिकाओं के लिए जानी जाती रही हैं। अब इस फ़िल्म में विमल पाण्डेय की बड़की माई के रूप में इस फ़िल्म में उनके प्रदर्शन पर पूरी निगाह रहेगी । अभिनेता विमल।पाण्डेय बताते हैं कि यह फ़िल्म पूरी तरीके से एक पारिवारिक मूल्यों पर आधारित संयुक्त परिवार की कहानी पर केंद्रित फ़िल्म है जिसमें रिश्तों की मर्यादा , सम्मान और सामाजिक दायित्वों का सामंजस्य एकसूत्र में पिरोने की कोशिश की गई है ।
जी बाइस्कोप के बैनर तले बन रही फ़िल्म बड़की माई के निर्माता हैं दीपक शाह वहीं इस फ़िल्म का लेखन किया है जाने माने फ़िल्म लेखक सन्तोष मिश्रा ने, जिनकी लिखी कहानी का निर्देशन कर रहे हैं सुजीत वर्मा । फ़िल्म बड़की माई का छायांकन कर रहे हैं जहांगीर । फ़िल्म बड़की माई के कलाकार हैं विमल पाण्डेय, रक्षा गुप्ता, जय यादव, मणि भट्टाचार्य , विनीत विशाल, संजू सोलंकी, माया यादव, नीलम पाण्डेय, जागृति गुप्ता, अंशु तिवारी इत्यादि ।