Wednesday, January 15, 2025
HomeHindiBarhi News- बरही प्रखंड परिसर में डीलर संघ की मासिक बैठक सम्पन्न,...

Barhi News- बरही प्रखंड परिसर में डीलर संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, कई विषयों पर चर्चा

प्रखंड के सभी विक्रेता कार्डधारियों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करें : संजय

Barhi News- बरही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के डीलरों की मासिक बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर में प्रभारी एम ओ संजय कुमार यादव के अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रखंड अध्यक्ष डोमन पाण्डेय ने किया।

बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करते हुए सभी डीलरों व एसएचजी से प्रत्येक माह होने वाली बैठक में भाग लेने की अपील की गई।बैठक में उपस्थित डीलरों को संबोधित करते हुए एम ओ संजय कुमार यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दुकानदार राशन वितरण करने के समय सभी कार्डधारीयो को मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया तथा मतदान करने के लिए शपथ दिए।वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के दिवार में अगर किसी पार्टी का नारा, झंडा एवं पोस्टर लगा है तो उसे अविलंब हटा दे अन्यथा अचार संहिता उलंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बैठक में उपस्थित डीलरों ने बीते वर्ष 23 में तीन माह का वितरण किया गया खाद्यान्न का कमीशन अब तक नहीं भुगतान किया गया । उसे भुगतान करवाने का मांग किया गया।निर्णय लिया गया कि अगली बैठक तीन मई को प्रखंड परिसर में होगी।

बैठक में सुकदेव साव, छोटेलाल राम, बंटी ठाकुर,चंद्रदेव रविदास, राजेंद्र यादव, राम-लखन यादव, गीता देवी,विद्या देवी,जमुनी देवी,नीलम देवी,सैरून खातुन,सलमा खातुन,कविलाश देवी,इंदू देवी,देवधारी यादव, प्रमोद कुमार सिंह, जगदीश उरांव, किशोरी प्रसाद,देवंती देवी,मो हासीम, नंदकिशोर कुमार, किशोर कुमार,जयनाथ कुमार, निशांत कुमार, सुनिता देवी, दशरथ रजक, मंटू ठाकुर, वरूण साव, संतोष केशरी,मनुलाल प्रसाद, लालधारी यादव,लखन राम , अर्जुन राम सहित कई डीलर शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular