Monday, September 16, 2024
HomeHindiChalkusha News- भाकपा-माले ब्रांच सचिवों एवं प्रखंड कमेटी की हुई बैठक

Chalkusha News- भाकपा-माले ब्रांच सचिवों एवं प्रखंड कमेटी की हुई बैठक

महागठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह को जीतने का लिया संकल्प

Chalkusha News- भाकपा-माले प्रखंड कार्यालय में ब्रांच सचिवों एवं माले प्रखंड कमेटी सदस्यों की बैठक प्रखंड सचिव अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से माले राज्य कमेटी सह चलकुशा जिला परिषद सदस्य सविता सिंह मौजूद थी। प्रखंड के सभी बुथों की समीक्षा रिपोर्ट रखी गई। तथा कोडरमा संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को जीतने का संकल्प लिया गया।

बैठक संबोधित करते हुए जीप सदस्या सविता सिंह ने कहीं की आज देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। अन्नपूर्णा देवी कोडरमा का मूल मुद्दा मायका शिक्षा ,स्वास्थ्य,विकास इन सब मुद्दों पर कोडरमा लोकसभा सांसद सदन में एक बार भी नहीं रखी।प्रखंड सचिव ने कहा कि भाजपा बड़ी बड़ी कंपनियों की सरकार है भाजपा आम जनता का भला नहीं कर सकती है। चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को शिकस्त देगी ।

मोदी सरकार के गलत नीतियों से उत्पन्न महंगाई और बेरोजगारी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ छात्र नौजवानों किसान मजदूरो से वोट देने की अपील किया। बैठक में नईम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, बाबू जान अंसारी, हिदायत अंसारी, मुन्ना राणा, कन्हैया सिंह, विक्की पांडेय ,रामप्रसाद राम समेत कई साथी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular