Saturday, September 14, 2024
HomeHindiखास रिपोर्ट : आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी बेंदगी...

खास रिपोर्ट : आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी बेंदगी विकास से है मरहूम

विधायक एवं सांसद ने बेंदगी पंचायत के साथ विकास के नाम पर किया छल : ग्रामीण

Barhi News- देश को आजाद हुए करीब साढ़े सात दशक बीत चुके है। देश डिजिटल इंडिया की और बढ़ रहा है। पर कुछ ऐसे क्षेत्र ऐसे भी है जहां तक विकास की किरण नही पहुंची है। यही हाल बरही प्रखंड अंतर्गत बेंदगी पंचायत जाने वाली सड़क का है। आजादी के साढ़े सात दशक बीत जाने के बाद भी बेंदगी पंचायत सचिवालय पहुंचने के लिए पक्की सड़क नही है। गांव में सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस पंचायत की दूरी प्रखंड मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर है।

विधायक वा सांसद विकास का खूब ढोल पीट रहे है की हमारा क्षेत्र में खूब विकास हो रहा है लेकिन इस गांव में आने – जाने वाली सड़क का दृश्य देखकर आप खुद समझ रहे होंगे कि आज तक सड़क के मामले में इस पंचायत को उपेक्षित रखा गया है। पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा बताते है की पक्की सड़क निर्माण को लेकर कई बार विधायक एवं उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया परंतु आज तक किसी ने सड़क को लेकर सकारात्मक पहल नहीं किया।

Special Report: Even after 76 years of independence, Bendagi is bereft of development.

ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनाव के समय नेताओं के द्वारा सड़क बनाने का आश्वाशन दिया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद कोई भी नेता गांव की तरफ देखता तक नही है। गांव में पक्की सड़क नही होने के कारण काफी परेशान होती है। गांव में सड़क निर्माण के लिए कई बार जिलाधिकारी एवं विधायक उमाशंकर अकेला को ज्ञापन भी दिया। परंतु सड़क निर्माण के लिए अभी तक कोई पहल नही हुई है। विदित हो की बरसात के मौसम में बेंदगी के लोगों को दैनिक कार्य के लिए रसोइया धमना पंचायत से होकर जाना पड़ता है जहां लोगों को दोगुना सफर करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular