Friday, December 13, 2024
HomeHindiBarhi News- बीडीओ ने रसोइया धमना पंचायत के विभिन्न बूथों का...

Barhi News- बीडीओ ने रसोइया धमना पंचायत के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

Barhi News- बरही बीडीओ सी.आर. इंद्वार ने बुधवार को रसोइया धमना पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लसकरी, नव प्राथमिक विद्यालय पुरहरा एवं मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र रसोइया धमना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड पंचायती राज प्रभारी सावणा मांझी भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था को देखा।

मौके पर बीडीओ सी.आर. इंद्वार ने कहा कि मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बना रहे साथ ही मतदाताओं को अपना मत देने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नही करना पड़े उसी का जायजा लिया जा रहा है। और कहा कि गांव सहित क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व के लोग चुनाव के दौरान धमकी या उपद्रव पैदा करते है, तो इसकी सूचना बिना देर किए प्रशासन को दें ताकि उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सकें। वहीं उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर अपील किया। मौके पर विद्यालय के संबंधित शिक्षक, बीडीओ चालक मो आसिफ सहित कई अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular