- शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पूजा मनाने पर जोर
Barhi News- बरही प्रखंड के हरिला गांव में बुधवार को चबुतरा पर रामनवमी पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर श्रीराम भक्तों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परमेश्वर यादव व संचालन विधायक प्रतिनिधि छटु गोप ने किया। मौके पर रामनवमी पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाने का निर्णय गया एवं आकर्षक झांकी निकालने पर जोर दिया गया।
वहीं पूजा को व्यवस्थित रूप से सफल बनाने के लिए पूजा समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति विनोद यादव को अध्यक्ष, सतीश कुमार को सचिव , संजय यादव को कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष विनोद यादव एवं उपसचिव कमल यादव को बनाया गया । वहीं निगरानी के लिए कई सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें प्रमेशवर यादव, विधायक प्रतिनिधि छटु गोप, बद्री यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, अशोक यादव, बालेश्वर यादव, सहदेव यादव, रामचन्द्र यादव, महेश यादव, सुरेंद्र यादव, रामदेव यादव सहित कई लोगों को शामिल किया गया ।बैठक में युगल किशोर यादव, धानेश्वर यादव,अरूण यादव, नरेश यादव, यशपाल यादव,राजु यादव, दिलीप यादव, सुजीत यादव , युगल यादव,प्रभु यादव, राजेंद्र यादव,मनीष कुमार, पप्पू यादव,अनुज यादव, मुकेश यादव, विक्की यादव सहित गांव के कई लोग मौजूद थे।