Monday, November 25, 2024
HomeHindiज़ारा खान ने अल्तमश फरीदी के साथ Mom Foundation के जरिए स्लम...

ज़ारा खान ने अल्तमश फरीदी के साथ Mom Foundation के जरिए स्लम बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया !

एक तरफ़ जहाँ इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में किसी के पास अपने रिश्ते नाते संभालने की फुर्सत भी नहीं है , सभी अपनी धुन में मस्त मगन हैं वहीं इसी दुनिया मे कुछ चंद लोग ऐसे भी हैं जो अपने आसपास के लोगों का उत्थान देखने के लिए भी हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं । वे अपने आसपास के गरीब तबके के लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए अपने स्तर से प्रयासरत हैं। जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और तमिल तेलुगु फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री ज़ारा खान की । ज़ारा खान बॉलीवुड , तमिल व तेलुगु फ़िल्म जगत में एक बेहद सफल अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं । अपने अभिनय कौशल से उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं । एक बेहतरीन फ़िल्म अभिनेत्री होने के साथ साथ ज़ारा खान एक बेहतरीन समाज सेविका भी हैं जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाज के गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए समय समय पर दान करते रहती हैं । इसी कड़ी में ज़ारा खान अपने खुद के एनजीओ मॉम फाउंडेशन के जरिए मुम्बई के अंधेरी इलाके में स्लम बस्ती के गरीब बच्चों के लिए आज मदद करने के लिए मुफ्त में स्टेशनरी का वितरण किया है । वो कहती हैं कि समाज के लिए उनका ये योगदान तो कुछ भी नहीं है लेकिन वे अपने स्तर से इसमें एक छोटा अंशदान करने के लिए हर समय प्रयत्नशील रहती हैं और ऐसा करने से उन्हें सुकून मिलता है । ज़ारा खान अक्सर अपने जन्मदिन पर तो कभी किसी खास मौकों, त्योहार पर भी ऐसे मदद करने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय समय पर करते रहती हैं और समाज के प्रति अपने दायित्वों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करते आ रही हैं । आज का उनका स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम अंधेरी पश्चिम ( मुम्बई ) के स्लम बस्ती के बच्चों के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड के जाने माने गायक अल्तमश फरीदी ने भी हिस्सेदारी किया है।

अल्तमश फरीदी ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर बात करते हुए बताया कि वे आज इस प्रकार के मदद करने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं । ज़ारा खान ना सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री हैं बल्कि उन्होंने अपने साफगोई और समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को काफी शिद्दत से निभाने का जो काम किया है वो काफी प्रशंसनीय है। हमें बुलाकर समाज में उन्होंने हमें भी खुशियां बांटने का मौका दिया जिसके लिए मैं ज़ारा खान का शुक्रगुजार हूं । बॉलीवुड में बहुत से लोग पैसा कमाते हैं लेकिन समाज के प्रति ऐसा निःस्वार्थ योगदान बेहद गिने चुने लोग ही दे पाते हैं , हम सौभाग्यशाली हैं कि ज़ारा खान जैसी प्रगतिशील सोंच की युवा प्रतिभा हमारे बीच मौजूद हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री ज़ारा खान की ये मॉम फाउंडेशन अपनेआप में एक ऐसी संस्था है जो अपने फाउंडेशन के जरिये जरूरतमंदों की जरूरत पूरी कर सके। जैसा कि इस फाउंडेशन के नाम मे ही उद्धरित है मॉम यानी कि माँ , और एक ऐसी माँ जो अपने बच्चों की हर प्रकार की जरूरतों को किसी भी हद्द तक जाकर हर हाल में पूरी कर सके , क्योंकि माँ के लिए अपने औलाद की खुशियों से बढ़कर और क्या चाहिए ? ज़ारा खान कहती हैं की इसी कारण से हम अपने मॉम फाउंडेशन के जरिये लोगों की जरूरतों को पूरा करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं , जिसमें पढ़ने के इच्छुक गरीब बच्चों को खुशियां देने के लिए उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं जिनमें पढ़ने के इच्छुक और असमर्थ बच्चों के लिए किताब कॉपी, बैग , सहित तमाम स्टेशनरी प्रोडक्ट का वितरण , इलाज से वंचित गरीबों के लिए मुफ्त में इलाज और अस्पताल की व्यवस्था करना , असहाय और लाचार जानवरों की देखभाल और इलाज की व्यवस्था शामिल है । ज़ारा खान के इस प्रयास को समाज के हर तबके की ओर से बधाइयाँ और शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। इस कार्यक्रम में फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला भी शामिल हुए । इस औसर पर सुनील पाल ,दीपक त्रिपाठी , सैफ अली, लकी तरार, नरेश चाहेचे, मोहम्मद राशिद, सूरज कुमार धावसे, लईक खान, मंतशा खान, मुस्कान खान, इसराइल खान, इरफान खान, हामिद खान उपस्थित थे .!

RELATED ARTICLES

Most Popular