Friday, November 8, 2024
HomeHindiबड़ा बाजार दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का हुआ...

बड़ा बाजार दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का हुआ आयोजन

  • सेवा के माध्यम से 500 से भी अधिक असहाय, गरीब, रिक्शा चालकों के बीच कंबल का किया गया वितरण
  • कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह के साथ कई गणमान्य लोग हुए शामिल
  • इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और सहयोग की भावना को बल मिलता है। :– श्रद्धानंद सिंह
  • हर वर्ष दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है :– प्रमोद यादव
  • महासमिति का उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलें और सेवा के माध्यम से उन तक पहुंचे :– दीप नारायण निषाद

हजारीबाग: शहर का सबसे चर्चित बड़ा बाजार दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को पुजा पंडाल के समीप दरिद्र नारायण सेवा का भव्य आयोजन किया गया। सेवा कार्य में वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह के साथ कई गणमान्य लोग शामिल हुई, कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष,सचिव सहित तमाम करने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शुरूआत किया गया। इसके बाद उपस्थित तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने करीब 500 से भी अधिक असहाय, गरीब, रिक्शा चालकों को महाप्रसाद स्वरूप पुड़ी, मिठाई, सब्जी का भोजन करवाया,इसके पश्चात सभी के बीच कंबल,वस्त्र, साड़ी एवं छोटे बच्चे बच्चियों के कपड़े का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम महासमिति के द्वारा पिछले 23 वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से असहाय, गरीब, रिक्शा चालकों के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिलती है। अधिकांश लोग इस सेवा का इंतजार करते हैं। यह कार्यक्रम नवरात्रि के प्रथम शुक्रवार एवं रविवार को किया जाता है। कार्यक्रम में महासमिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सेवा भावना के साथ इस पुनीत कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया। समिति का उद्देश्य है कि भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन किया जाता रहेगा।

मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के कमजोर वर्गों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक हैं। उन्होंने महासमिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और सहयोग की भावना को बल मिलता है।

बड़ा बाजार दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का हुआ आयोजन

महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि हर वर्ष दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ताकि समाज के हर वर्ग के लोग इस महोत्सव की खुशियों में सहभागी हो सकें। इस वर्ष भी समाज के 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं वस्त्र वितरित किए गए।
महासमिति के द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन वर्ष 2001 से लगातार किया जा रहा है

मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि यह सेवा कार्यक्रम महासमिति की प्रमुख गतिविधियों में से एक है। महासमिति का उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलें और सेवा के माध्यम से उन तक पहुंचे,जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि महासमिति का यह सेवा कार्य भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा और समिति समाज के कल्याण के प्रति अपने दायित्वों को निभाने के लिए कृत संकल्प है।

मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव,सचिव दीप नारायण निषाद,ओम प्रकाश गुप्ता, दिलीप जायसवाल,उदय शंकर गुप्ता,शिवदीप सिंह,प्रदीप जैन,राजेश गुप्ता,प्रकाश सिंह, शिवशंकर गुप्ता,बाल गोविंद निषाद,पवन रावत खण्डेलवाल, गुड्डन सोनकर,बैजनाथ गुप्ता,नरेश निषाद,प्रमोद खण्डेलवाल, पीकू यादव,दिलीप सोनी,अशोक सिन्हा,रितेश खण्डेलवाल,लखन निषाद,राजेश सिन्हा,उपेंद्र सिन्हा,अर्जुन यादव,आशुतोष चौधरी,अनिल मद्धेशिया, पंकज कसेरा,अभय निषाद,दिलीप गुप्ता, रौनक सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular