Wednesday, January 15, 2025
HomeHindiBarhi News- नाट्य मंचन कर बच्चियों ने दिया बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ...

Barhi News- नाट्य मंचन कर बच्चियों ने दिया बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश

इंडियन एंथम स्कूल का छठा वार्षिक महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर में संचालित इंडियन एंथम स्कूल में छठा वार्षिक उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपेम वेलफेयर फाउंडेशन के कोर कमेटी सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा यादव, अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, छात्र नेता मनोज यादव, समाजसेवी रवि शंकर यादव, निदेशक सुधाकर यादव, उप मुखिया रीता देवी, वार्ड सदस्य ललिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं मंच का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ के पहले शहीदे आजम भगत सिंह , राजगुरु, सुखदेव के चित्र पर पुष्पर्चन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य के साथ गीत संगीत की प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रीति कुमारी ने नारी सशक्तिकरण पर अपना मंतव्य राका और समाज में किए जा रहे बेटा बेटी फर्क करने वाले तथाकथित समाज के लोगों का पर्दाफाश किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित नाटक का मंचन कर सेव चाइल्ड का संदेश दिया। रानू कुशवाहा ने दहेज प्रथा एवं रूढ़िवादी मान्यता को समाज के लिए कोढ़ बताया। मौके पर ब्रज की होली एवं श्रीराम दर्शन से संबंधित अभिनय की प्रस्तुति ने सबका मन मोह।

मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व एवं ग्रामीण क्षेत्र में इंडियन एंथम स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की चर्चा की। मौके पर वार्षिक परीक्षा फल भी घोषित किया गया। साथ ही प्रथम से पंचम तक के प्रत्येक कक्षा के टॉप पांच बच्चों को अपेम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।मौके पर गोपी यादव ,सुखदेव यादव, विजय गुप्ता, उप मुखिया रीता देवी, वार्ड सदस्या ललिता देवी,रमजान अंसारी,सिकंदर यादव, कुमार प्रणव यादव सुधाकर यादव , हरिशंकर , सुनील सोनी, राजेश कुमार,, देवनन्दन कुमार, मनीष कुमार , सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular