Wednesday, July 2, 2025
HomeHindiBishnugarh News- गौर पूर्णिमा पर श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर में फूलों...

Bishnugarh News- गौर पूर्णिमा पर श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर में फूलों से खेली गई होली

Bishnugarh News- प्रखंड के भुताही मुरगांव स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर में गौर पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में आकर्षक तरीके से साज-सज्जा की गई। गौर पूर्णिमा की शुरूआत नगर संकीर्तन, के साथ शुरू हुई। जिसमें हरे कृष्णा-हरे राम का जाप करते हुए बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। गांव का भ्रमण के पश्चात मंदिर में गौर निताई भगवान का महाभिषेक किया गया।

गौर आरती की गई। इस दौरान पूरा माहौल कृष्णमय बना रहा। भक्त कृष्णभक्ति में घंटों लगातार गोते लगाते रहे। गौर कथा में डॉ केशवानन्द प्रभु ने भक्तों को कृष्णभक्ति का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव दिवस को गौर पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। कलियुग में चैतन्य महाप्रभु भगवान श्रीकृष्ण के अवतार हैं। उन्होंने संपूर्ण जगत में श्रीकृष्ण भक्ति का प्रचार किया। कहा कि प्रत्येक मानव को अपने जीवन में भागवत का अनुसरण करना चाहिए। भागवत पाठ से मानव जन्म-मृत्यु के बंधनों से मुक्त हो जाता है। कहा कि इस गांव के लोग काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के सानिध्य में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का अवसर प्रदान हुआ है। उन्होनं भक्तों को चैतन्य महाप्रभु, गौर निताई तथा शीरिल प्रभुपाद की लीलाओं का वर्णन का रसपान कराया। इसके उपरांत गौर निताई भगवान पर पुष्पाभिषेक कर करीब दो क्विंटल फूलों की पंखुडियों एवं अबीर गुलाल से होली खेली गई।

इस दौरान उल्लास का ऐसा समां बंधा कि हर भक्त इस खुशी में सराबोर हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी कृष्ण भावना भावित नृत्य की कई प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में विष्णुगढ़, बगोदर, भुताही मुरगांव, अलपीटो, खरना, बकसपुरा, बेड़ा हरियारा समेत कई गांवों के भक्तों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular