बच्चो की प्रतिभा निखारने में प्रोजेक्ट काफी लाभकारी सिद्ध होता है: सुधीर चंद्रा
Barhi News- बरही के कोनरा साधना पुरी में संचालित नवोदय पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक हैंडीक्राफ्ट विषय को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल व प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रदर्शनी लगाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर चंद्रा ने बताया कि वार्षिक परीक्षा 2024 के हैंडीक्राफ्ट में बच्चों के द्वारा सामाजिक, वैज्ञानिक, धार्मिक और साहित्यिक, पर्यावरण आदि विषयों का किताबी अध्ययन करने के बाद मॉडल और प्रोजेक्ट बनाने को दिया गया था।
जिसमें लाइबा नुर – एक्स मैक्स ट्री, सोलर सिस्टम, नाहिद नाज- मंथ्स नेम, अली हसन- चंद्रयान 3, अरशद रजा- माउंटेन, माहिरा परवीन- पाइप लाइट सर्किल, ऐसा परवीन- एक्वेरियम, नेचर, एमडी जीशान- फेयर मॉडल, सचिन कुमार- स्मोकिंग मशीन और पृथ्वी, आयान रजा- डेली रूटीन और प्रकृति, एमडी दिलशान- एरोप्लेन और नेचर प्रोटेक्टिंग, पंकज कुमार- पवन ऊर्जा, पीकॉक मोर राष्ट्रीय पक्षी, सुमित कुमार और शुभम कुमार- चंद्रयान 3 की मोशन, अंकित कुमार- कुलर ,सीताराम का तस्वीर, अनुराग कुमार- विंड मिल, डाइजेस्टिव सिस्टम पाचन क्रिया का प्रोजेक्ट, लक्ष्मण कुमार -रोबोट और भगवान शिव पार्वती का पिक्चर, एमडी हमदान खान- सोलर सिस्टम, एमडी फरहान- एनर्जी प्रोड्यूस्ड और जल चक्र, साबिर कुरेशी -फैक्ट्री, एमडी आतिफ -तारा माचिस ,ज्ञान इंद्रियां, सानवी कुमारी, एमडी उमर, हर्ष- अस्तबल घोड़ा का घर, कुमारी माही- शिवलिंग, आदित्य यादव नर्सरी- मछली, मानवी कुमारी- भौतिक विज्ञान का सिंपल मशीन, सुहानी कुमारी- क्रेन और राधे कृष्णा का पिक्चर’ सैफ परवीन- एयर फिल्टर और फैमिली ट्री, अली मोहम्मद- सोलर सिस्टम, एमडी फैजान- जल चक्र, नेशनल सिंबल, कृष राज -केदारनाथ का मंदिर, युवराज कुमार- हाउस चार्ट पेपर, यश राज केसरी, आदिल हुसैन- राष्ट्रीय झंडा, आमिर कुरैशी- स्वच्छ भारत अभियान, शिवानी महतो- मोबाइल स्टैंड और पार्ट्स ऑफ ट्री,सैदा आफरीन- गुलदस्ता, अल शिफा खातून- हाउस चार्ट, सुहानी कुमारी- झूला, दिव्या कुमारी- सप्ताह का नाम, रोशन कुमार- कोक मुर्गा, एमडी रेहान खान- सोलर सिस्टम, साकिब कुरैशी- फुल का पेपर मॉडल, अनीश कुमार- पृथ्वी का मॉडल, एमडी फैसल अंसारी- सीजन, एमडी नवाजिश- इंडिया मैप, एमडी नसीम अंसारी- लैपटॉप, ऋतिक कुमार- चंद्रयान 3 और फंडामेंटल राइट्स मौलिक अधिकार, संस्कार राणा- प्रकृति का पिक्चर, सोनाली कुमारी- स्कूल, आरूषी कुमारी- सौर ऊर्जा, दुर्गा मां का पिक्चर, कौशल कुमार प्रभात- इंडियन कल्चर और नेशनल साइंस डे, नूर मोहम्मद- वर्ल्ड वाटर डे का प्रोजेक्ट, एमडी फैजल- वाटर साइकिल, कुणाल कपरदार- गणेश भगवान का पिक्चर, आलिया खानम- हाउस और सर्कल ड्राइंग चार्ट|इस एग्जीबिशन को सुचारू रूप से संचालन में शिक्षक संजय कसेरा, विकास शर्मा, शिक्षिका मोनिका कुमारी, गुल्फसा परवीन, मनीषा यादव, सुष्मिता कुमारी ने प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी लगाई। जिसकी काफी सराहना मिली। इसमें अभिभावक भी प्रोजेक्ट देकर काफी रोमांचित हुए। का भी सहयोग रहा। सभी की सहभागिता के लिए प्राचार्य सुधीर चंद्रा ने सभी को साधुवाद देते हुए बच्चों का हौसलावर्धन किया।