Friday, December 13, 2024
HomeHindiBarhi News: जवाहर पुल का गार्डवाल तोड़ नदी में गिरी टेलर, ड्राइवर...

Barhi News: जवाहर पुल का गार्डवाल तोड़ नदी में गिरी टेलर, ड्राइवर के डूबने की आशंका

बरही थाना क्षेत्र के जवाहर पुल पर शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक टेलर असंतुलित होकर गार्डवाल तोड़ते हुए बराकर नदी में गिर गई। टेलर बरही से कोडरमा की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी सामने से आ रहे एक वाहन चालक ने बरही पुलिस और एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल को दी।

A trailer broke the guard wall of Jawahar Bridge and fell into the river, the driver is likely to drown

सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि टेलर के नदी में गिरने से ड्राइवर और अन्य कर्मी के डूबने की आशंका है। रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है और ड्राइवर व टेलर को निकालने के प्रयास जारी हैं। घटना के समय टेलर में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर बरही और चंदवारा पुलिस मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular