Friday, December 27, 2024
HomeHindiनवोदय पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा बनाई गई प्रोजेक्ट का लगाई गई...

नवोदय पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा बनाई गई प्रोजेक्ट का लगाई गई प्रदर्शनी

  • बेहतर प्रोजेक्ट को प्राचार्य ने किया पुरस्कृत, मिली सराहना

नवोदय पब्लिक स्कूल साधनापूरी, कोनरा , बरही में अर्धवार्षिक परीक्षा के अवसर पर प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई प्रोजेक्ट को बनाया और प्रदर्शनी लगाया। इसमें कौशल प्रभात की भिन्न संख्या का क्लॉक, मोहम्मद जीशान की इलेक्ट्रिक टेबल फैन, लक्ष्मण ठाकुर की स्मोक एक्जास्टर मशीन, हमदान खान की सिंपल सर्किट का बोर्ड, युवराज का इलेक्ट्रिक स्विंग, सेनुवल मुस्तफा की इलेक्ट्रिक तारा माचिस, रोशन कुमार का फैन, संस्कार कुमार राणा का वोल्कानो ज्वालामुखी, रितिक कुमार का पेंडुलम, ऐसा परवीन का शिप पानी जहाज, माहिरा परवीन का वॉटर फॉल, नाहिद नाज की स्पून फ्लावर, पंकज कुमार का स्मोक वोल्कानो , गुनगुन परवीन की डस्टबिन, आलिया परवीन की कैंडी मशीन, एमडी आलीशान अंसारी की गार्डन, यशराज केसरी का अयोध्या मंदिर, रेहान खान का लाइट हाउस, कृष राज का इलेक्ट्रिक कुलर, संतोष कुमार का इलेक्ट्रिक झूला, आरव कुमार का गिटार, ऋषभ कुमार का बोट, अंकुश कुमार का स्कूल साइन बोर्ड, लैबानूर का कैंडी बॉक्स, आलिया खानम का ट्री, सानवी कुमारी की इंडिया गेट, सोनाली कुमारी की इलेक्ट्रिक फैन, सुमित कुमार का तिरंगा, नूर मोहम्मद का फ्लावर, एमडी उमर का पार्क, आराध्या शर्मा की चारपाई, अली हसन का सेव अर्थ का चार्ट, जुल्फेकार।का वाटर साइकिल का चार्ट प्रोजेक्ट, कुमारी माही की स्टॉप डेंगू का चार्ट, अलशिफा का वॉच क्लॉक, गुनगुन परवीन की वाटर साइकिल का प्रोजेक्ट, खुशनुमा परवीन की फोटो फ्रेमिंग, परी कुमारी को।हैंड फैन पंखा, अनमोल प्रजापति की मंदिर मॉडल बेहतर पाया गया। हस्तकला परीक्षा में प्राचार्य सुधीर चंद्रा , शिक्षक संजय कसेरा, विकास शर्मा, शिक्षिका मोनिका कुमारी, सुष्मिता कुमारी, मनीषा यादव, गुल्फशाह परवीन के द्वारा अपने वर्ग के बच्चों का मॉडल एवं प्रोजेक्ट का चयन कर के प्रदर्शनी में लगाने का काम किए |

RELATED ARTICLES

Most Popular