Monday, September 16, 2024
HomeHindiBarhi: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, एसडीओ को दिया आवेदन

Barhi: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, एसडीओ को दिया आवेदन

Barhi: हजारीबाग सर्विस रोड के बगल में आम गैरमाजरुआ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर शौचालय की टंकी एवं मार्केट के लिए सीढ़ी बनाकर निजी उपयोग में लाने का आरोप मल्लाहटोली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संतोष निषाद ने लगाया है।

इस बाबत उन्होंने बरही अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमित स्थल को अतिक्रमणमुक्त करवाकर उस स्थान पर महिला शौचालय निर्माण कराने की मांग की है। आवेदक ने बताया की सरकारी जमीन जिसका खाता संख्या 751 प्लॉट संख्या 9156 रकबा 01 डिसमिल जमीन की जांच की गई थी। इसमें सरकारी जमीन होने की पुष्टि अंचल कार्यालय द्वारा की चुकी है। इसके बाद भी अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।

आवेदक संतोष निषाद ने बताया कि यदि खाली पड़ी जमीन का उपयोग सामाजिक हित में नहीं किया जाता है तो कुछ लोग उसे निजी उपयोग में ले आयेंगे। जबकि प्रतिदिन बरही चौक पर हजारों यात्रियों का आवाजाही होता है। इसमें महिला यात्रियों की संख्या भी काफी रहती है। लेकिन उनके लिए महिला शौचालय की व्यवस्था नही की गई है। जिसको लेकर उन्होंने बरही अनुमंडल पदाधिकारी से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular