Saturday, September 14, 2024
HomeHindiBarhi News: कार और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत,...

Barhi News: कार और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, रेफर

Barhi News- बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत देवचंदा में स्थित श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का पहचान संगीता देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पति दिलीप कुमार मेहता सनपुरा निवासी पदमा एवं घायल व्यक्ति का पहचान दशरथ महतो बिहारी पदमा निवासी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो संख्या जेएच 02 एएच 0651 पदमा से पैसेंजर लेकर बरही की और जा रही थी। इसी क्रम में पीछे से तेज गति से आ रही कार संख्या जेएच 01 एफएच 1808 ओवर टेक करने के क्रम ऑटो से जा टकराई। जिससे ऑटो और कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में समा गई। ऑटो पलटते ही सवारियों की चीत्कार सुनकर आस – पास के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। वहीं श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रोहित कुमार ने अपने निजी वाहनों से सभी घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप कुमार मेहता को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहीं बरही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। इधर संगीता की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular