Saturday, February 15, 2025
HomeHindiबरही विधानसभा चुनाव: सुषमा कुमारी की जनता से अपील - "चुनाव के...

बरही विधानसभा चुनाव: सुषमा कुमारी की जनता से अपील – “चुनाव के बाद दूर न हो जाएं नेता!”

बरही विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुषमा कुमारी ने जनता से अपील की है कि चुनाव के समय जो नेता “हम आपके हैं” कहकर आपके करीब आते हैं, वही चुनाव जीतने के बाद “हम आपके हैं कौन?” का रवैया अपना लेते हैं। ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है, जो केवल चुनाव तक ही जनता के हितैषी बने रहते हैं और जीतने के बाद उनकी सुध नहीं लेते। सुषमा कुमारी ने जनता से अपील की है कि इस बार कमल के फूल का बटन दबाएं और सच्चे उम्मीदवार का चुनाव करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular