- पूजा और हवन के साथ बच्चों के लिए मंगलकामनाएं और स्वास्थ्यवर्धन के लिए प्रार्थना : प्राचार्य रोहित सिंह
- छात्रों द्वारा हमेशा ऊँचाइयों को छूने का प्रयास, इस वर्ष भी उसी ऊर्जा और प्रेरणा के साथ बढ़ेंगे आगे : उपप्राचार्य
Barhi News-देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को स्कूल प्रांगण में पूजा पद्धति और हवन के साथ नई सत्र 2024 -25 की शुरुवात कर दी गई। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चें और शिक्षक मौजूद रहें और पूजा में भी शामिल हुएं। स्कूल प्राचार्य रोहित सिंह ने कहा कि आज से स्कूल में नए सेशन का शुभारंभ हो चुका है। विधालय में हर साल की भांति इस साल भी पूजा और हवन के साथ बच्चों के लिए मंगलकामनाएं और स्वास्थ्यवर्धन के लिए प्रार्थना किया गया। वहीं स्कूल के उप प्राचार्य विकास सिंह ने बताया कि आज से विद्यालय में 2024-25 सत्र की शुरुआत हो गई है।
इसी के उपलक्ष्य में पूजा और हवन रखा गया था। इस दौरान माँ सरस्वती और सभी ईश्वरीय शक्तियों से प्रार्थना की गई कि इस साल भी हमारे बच्चें सहित देश के तमाम बच्चें, लगन के साथ अपना कार्य करें। सभी सफल हों और पूरे जगत में अपना और देश का नाम रौशन करें। आगे उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने हमेशा ऊँचाइयों को छूने का प्रयास किया है।
इस साल भी श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल उसी ऊर्जा और प्रेरणा के साथ देखना चाहता है। इस सत्र में भी हम सभी मिलकर काम करने का साहस और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का भरसक प्रयास करेंगे। विद्यालय अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ रहा है। बता दें कि श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की एडमिशन जारी है। फिलहाल प्री नर्सरी से लेकर कक्षा नौवीं तक स्कूल में एडमिशन हो रहा है। हालांकि स्कूल प्राचार्य रोहित सिंह के अनुसार सभी उपर्युक्त वर्गों में कुछ हीं सीट रिक्त बच्चा हुआ है। अगर किन्हीं अभिभावकों को अपने बच्चों का एडमिशन कराना है तो इस नंबर पर 9471579596, 8603585586 बात करके बच्चों के लिए काउंसलिंग या फिर प्री टेस्ट के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं।