Saturday, September 14, 2024
HomeHindiBarhi News- खेरौन में श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ हुआ...

Barhi News- खेरौन में श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ हुआ ध्वजारोहण, 9 अप्रैल से प्रारंभ होगा महायज्ञ

Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत केदारुत पंचायत के ग्राम खेरौन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आचार्य अमित उपाध्याय के वेदोच्चार के बीच गुरूवार शाम 4 बजे महायज्ञ का ध्वजारोहण किया गया.

महायज्ञ समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि महायज्ञ 9 अप्रैल से प्रारंभ होगा जिसकी पूर्णाहुति 17 अप्रैल को भंडारे के साथ होंगी इस दौरान महायज्ञ के अवसर पर मंदिर परिसर में मीना बाजार प्रवचन आदि सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमो आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से महायज्ञ में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील किया.

इस दौरान महायज्ञ समिति के सचिव वीरेंद्र गुप्ता उर्फ कल्लू साव, कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, मुख्य पुजारी सिवल सिंह सतेंद्र सिंह रामसेवक सिंह, भोला सिंह, शंभू सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, गोपाल सिंह, लोकेश सिंह, आवाज सिंह, उमेश सिंह, बीरबल सिंह, रणजीत सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, प्रदीप सिंह, प्रकाश सिंह, सकलदेव सिंह, देवेंद्र सिंह, सरवन सिंह, मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular