Barhi News- चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के घोषणा के मुताबिक 19 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान होना है। इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जायेंगे। जिसको देखते हुए बरही प्रशासन तैयारी में जुट गई है। चुनाव ड्यूटी में आने वाली फोर्स के ठहरने की कवायद शुरू हो गई है।
अधिकारियों के निर्देश पर बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी सी.आर. इंद्वार, अंचलाधिकारी रामनारायण खलको एवं बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बेंदगी पंचायत में स्थित आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली, पानी एवं शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मिली कमियों को दूर कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की बेंदगी आईटीआई कॉलेज में फोर्स को ठहराने के लिए आला – अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा की पर्याप्त संख्या में केंद्रीय वा पुलिस बल की व्यवस्था लोकसभा चुनाव के लिए किया जाएगा। जो स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर शांति बनाए रखते हुए निष्पक्ष लोकसभा चुनाव बरही में पूर्ण कराएंगे। किसी को भी अराजकता फैलाने की छूट नही दी जाएगी। चुनाव वा मतदान के बीच में अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रखंड पंचायत चुनाव प्रभारी सावना मांझी सहित दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।