Barhi News- प्रखंड सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी सी.आर. इंद्वार के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अंचलाधिकारी रामनारायण खलको भी मौजूद रहे। बैठक में ईवीएम और निर्वाचन से संबंधी जानकारी दी गई। बताया गया की सभी बूथ स्तर के अधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में मतदान के लिए जागरूक करेंगे। और सभी बीएलओ अपने – अपने मतदान केंद्र पर मतदान से एक दिन पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें। पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों की समुचित व्यवस्था करें। और कहा कि 14 से 17 वर्ष के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को प्रत्येक बूथ में कम से कम दो छात्र को तैनात किया जाएगा। जो मतदान के दिन दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदान में सहयोग कर सकें। वहीं उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत में सरकारी स्थल पर कोई भी पोस्टर बैनर, किसी चिह्न या स्कीम का प्रचार नही होना चाहिए। यदि पोस्ट बैनर दिखेगा तो पंचायत सचिव और मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, प्रखंड प्रधान लिपिक सीताराम कुमार, पंचायत सचिव लक्ष्मी कुमारी, पंचायत सचिव संजू कुमारी, जेएसएलपीएस बीपीएम सुजाता सोनी, पंचायत सचिव पम्मी कुमारी, पंचायत सचिव प्रवीण राम, सुनील कुमार, अवधकिशोर कुमार, कृष्णा कुमार, पोखराज कुमार, कामेश्वर कुमार एवं प्रदीप कुमार रजक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।