Barhi News- धनबाद रोड डीवीसी निवासी एवं नेक्सजन किड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य अंजन मुखर्जी की मौत मंगलवार को हृदय गति रुकने से हो गई। वे 38 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक सुबह वह उठे और फ्रेस होकर चाय पी। चाय पीकर सो गए। उसके बाद काफी समय तक वह उठे नही। तब उनकी पत्नी उन्हें खाना खाने के लिए उठाने गई तो वह उठे नही। काफी हिलाने डुलाने के बाद भी नहीं उठे तो पानी का छींटा भी मारा गया। जब उससे भी वे नही उठे तो उन्होंने अगल बगल के लोगों को इसकी सूचना दी। तत्काल उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिए। मौत को संदेहास्पद मानते हुए पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दी।
पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब हो की अंजन हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्ति थे। वे प्राइवेट शिक्षक के तौर पर कई विद्यालयों में अपनी सेवा दे चुके थे। उनके निधन पर पूरे बरही एवं शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है। निधन पर नेक्जन किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संतोष यादव, सनराइज एकेडमी के प्राचार्य सुरेश प्रसाद, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष मिथलेश यादव, उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार दत्त, सचिव नितेश कुमार, बासुदेव साव, माउंट ओलिवेट स्कूल के विजय यादव, सुधीर चंद्रा, रोशन सिंह, कमलेश कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।