- सौहार्द वातावरण में होगी रामनवमी पूजा का आयोजन: प्रदीप रजक
बरही प्रखंड अंतर्गत रसोइया धमना पंचायत के लसकरी में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जानकी रजक व संचालन दिनेश प्रजापति ने किया। बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी पूजा समिति का अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, उपाध्यक्ष सोनू पंडित, सचिव दिनेश प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप रजक को बनाया गया।
वहीं पूजा में निगरानी के लिए राजेश रजक, राजू रजक, गोपाल, दिनेश रजक, कृष्णा रजक, अजय रजक, मनीष, संतोष राम, दिनेश, गणेश एवं रूपलाल प्रजापति का चयन किया गया। मौके पर प्रदीप रजक ने कहा की हम सभी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा का त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाएंगे तथा रामनवमी जुलूस को बेहतर तरीके से संपन्न कराएंगे। मौके पर सत्येंद्र रजक, सोबरन प्रजापति, बालेश्वर प्रजापति, चेतलाल प्रजापति, किशुन प्रजापति, गंगा कुमार, विक्रम, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सनी, मनीष, कृष्णा रजक, सुजल, भेखलाल प्रजापति, मनोज, दिनेश, मुंशी, गोलू, विकास, अनिल, दीपक एवं महादेव सहित दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।