Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत रसोइया धमना पंचायत में शिशु ज्ञान समिति द्वारा संचालित सेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित को लेकर विद्यालय के निदेशक टुकलाल साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्राचार्य नितेश कुमार ने किया। सभी वर्ग के वर्ग शिक्षक अपने – अपने वर्ग के छात्र – छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड सौंपा और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।
वहीं प्रत्येक वर्ग से टॉपर तीन विद्यार्थीयों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्य में शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, विभा शर्मा, आरती कुमारी, नीतू कुमारी, सोनी कुमारी, सविता कुमारी, सरिता कुमारी, नरेश कुमार, शिबू रजक, अरुण कुमार, बबीता कुमारी, कल्पना कुमारी एवं नुरेशा खातून ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर प्राचार्य नितेश कुमार ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा की शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय संपदा को वृद्धि करती है।