Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहर पंचायत के कदवा में नव निर्मित शिव मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष ने गांव का भ्रमण करते हुए जय श्री राम, जय हनुमान, हर हर महादेव के जयकारे लगाए। दरिया ईचाक के आचार्य अच्युत मिश्र और यजमान नागेश्वर मेहता, राजेश मेहता, बीरेंद्र मेहता, हुलास यादव, प्रकाश मेहता, राधे मेहता किरो मेहता, महेश मेहता सह उनकी पत्नियां ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष तालेश्वर मेहता ने बताया कि यज्ञ को लेकर गांव में काफी उत्साह है। पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ होना है। यह 22 अप्रैल को जल यात्रा के साथ शुरू होगा। इसका समापन 26 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा सामूहिक हवन और महाभंडारे के साथ होगा। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष तालेश्वर मेहता, उपाध्यक्ष विनोद मेहता, सचिव गणेश मेहता, कोषाध्यक्ष सुनील मेहता एवं यज्ञ कमिटी के जय किशोर प्रसाद मेहता, कुशलाल प्रसाद मेहता, उमेश राम,बालो राम, मनोज मेहता, आनंद राम उपस्थित हुए।