Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत दुलमहा पंचायत के चंदननगर में संचालित लूसेंट्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमे विद्यालय के सभी छात्र अच्छे अंक लेकर सफल हुए। वहीं कक्षा प्रथम से आयुष कुमार प्रथम स्थान, कक्षा द्वितीय से अंश राज, कक्षा तृतीय से आर्यन कुमार, कक्षा चतुर्थ से बिट्टू राज, कक्षा पांचवा से कृष्णा कुमार, कक्षा छः से आयुष कुमार, कक्षा सातवां से सोनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
परीक्षाफल घोषित करते हुए विद्यालय के निदेशक चंद्रदेव कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे आप सभी देश के भविष्य है। इसीलिए आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि आगे चलकर आप अपने विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रौशन कर सकें।