Saturday, February 15, 2025
HomeHindiBarhi News- पेंशनर की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन, दी...

Barhi News- पेंशनर की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि

Barhi News- झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज सह बुद्धिजीवी मंच की बैठक बुद्धिजीवी मंच भवन में हुई । इस बैठक की अध्यक्षता ईशो सिंह एवं संचालन महेंद्र प्रसाद दुबे ने किया।। बैठक में सर्वसम्मति से शिवनारायण राणा सेवानिवृत लिपिक पंचमाधव की आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।

मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं ईश्वर से प्रार्थना किया गया की उनके परिजन को इस दुख के घड़ी में दुख सहने की क्षमता प्रदान करे । पेंशनर समाज सह मंच इस दुख के घड़ी में उनके परिजनों के साथ है। शोक सभा में मंच के अध्यक्ष ईशो सिंह, सचिव महेंद्र प्रसाद दुबे, कोषाध्यक्ष नकुल देव राणा, जग नारायण प्रसाद, कामेश्वर सिंह, झमन यादव, सरजू राम, कैलाश प्रसाद, साधु शरण दास, खेमाली साव, राम प्रसाद राम सहित मंच के सदस्य उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular