Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiTati Jhariya News- पूजन-अनुष्ठान एवं चौपहला कीर्तन करके शिव मंदिर परिसर...

Tati Jhariya News- पूजन-अनुष्ठान एवं चौपहला कीर्तन करके शिव मंदिर परिसर को किया गया शुद्धिकरण

Tati Jhariya News- कुछ दिन पूर्व बौधा शिवालय परिसर में अवांछित पदार्थ मिलने से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने वहां लगातार बैठकें कर स्थिति को सामान्य बनाया था। बैठक में ही निश्चित किया गया था कि मंदिर परिसर में पूजा – अनुष्ठान कर मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा।

बौधा के ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में पूजा – अर्चना कर चौपहला कीर्तन किया और मंदिर को पवित्र किया। आचार्य के रूप जगदीश पांडेय,यजमान के रूप में सुरेन्द्र प्रसाद थे। ग्रामीणों के सहयोग से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। पूजा और अनुष्ठान में सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर मनोज पांडेय झरपो, शंकर महतो,अमृत सिंह,बैजनाथ सिंह,विजय सिंह,मनोज प्रसाद,नारायण महतो,प्रदीप सिंह,संतोष राम,भीखन सिंह,सुकर सिंह,महेश सिंह समेत अन्य मौके पर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular