Saturday, September 14, 2024
HomeHindiBarhi News- बसरिया में जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बैठक...

Barhi News- बसरिया में जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बैठक आयोजित

Barhi News- बरही प्रखंड अंतर्गत बसरिया पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियो एवं बरही पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक व्यक्तियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने अपने पंचायत को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया। पुलिस प्रशासन की ओर से नियुक्त पुअनि अनिल यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से एक पहल की जा रही हैं ।

जिसमे अगर आपके पंचायत में किसी भी तरह का समस्या हो आप हमसे डायरेक्ट संपर्क कर उसका निदान करवा सकते हैं। हम व हमारे वरीय पदाधिकारी समस्या के निदान हेतु भरपूर प्रयास करेंगे। समन्वय की बैठक में मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, पंचायत समिति प्रतिनिधि कामेश्वर रविदास, वार्ड सदस्य देवंती देवी, नजमा खातून, सोनमती देवी, पूनम देवी, रिंकी देवी, मीनेश शर्मा, पंचायत सहायक सिकंदर कुमार सहित सभी सदस्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular