Saturday, September 14, 2024
HomeHindiChalkusha News- होली एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुईं बैठक

Chalkusha News- होली एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुईं बैठक

चलकुशा (Chalkusha )प्रखंड मुख्यालय सभागार में होली रामनवमीं त्योहार को लेकर शांति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ निधि रजवार और संचालन थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया। बैठक में जिप सदस्य सविता सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह मौजूद थे। बीडीओ निधि रजवार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है।

हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाएं। होली और ईद एक दूसरे से गले मिलकर एवं प्रेम बांटने का त्योहार है। वहीं रामनवमी पर सभी अखाड़ों के अध्यक्ष से हर वर्ष की भांति ही अपने अपने रूठ के हिसाब से ही निकालेंगे। डीजे साउण्ड पर बैन रहेगा। शराब पर पाबंदी रहेगी। हुडदंग करने वालों को चिंहित कर कारवाई कि जाएगी। व

हीं बीडीओ ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किसी भी बैठक में अवश्य शामिल होने को कहीं जिससे सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश की जानकारी ग्रामीणों को मिल सके ।मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक, सीताराम पंडित, विक्रमादित्य सिंह, रामदेव यादव, तफज्जुल हुसैन, बसंत पांडेय, दिनेश मालाकार, किशोर वर्णवाल, अरूण कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular