Barhi News- होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर एवं क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर रविवार को एसपी के निर्देश पर बरही थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई जिसमें बरही चौक के चारों रोड, दुलमाहा, लखना, रसोइया धमना, सहित कई गांव शामिल है।
इस दौरान प्रशासन ने आमजनों से इस पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने व शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, एसडीओ जोहन टुडू, बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार, सीओ राम नारायण खलखो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के शस्त्रबल जवान शामिल थे।